हैदराबाद से आये सिरफिरे ने युवती पर चाकू से किए कई वार, हालत नाजुक
हैदराबाद: शास्त्री पार्क इलाके में एकतरफा प्यार में एक युवक ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। चार माह पहले युवती की शादी अन्य युवक से हो जाने से आरोपी नाराज था। इसके बाद वह युवती से मिलने के लिए ही हैदराबाद से आया था। वह खुद युवती से प्रेम करता था और शादी भी करना चाहता था। युवती से मिलने के लिए ही वह दिल्ली आया था। यहां बातचीत के दौरान ही युवती के नाखुशी जताने पर उसने वारदात कर डाली।
उधर, इस हौलनाक वारदात के दौरान ही आसपास के लोगों ने आरोपी शाहबाबू (23) को दबोच लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। घायल युवती को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बिहार के किशनगंज में गांव सकोर निवासी शाहबाबू से पूछताछ कर रही है। इलाके के पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 3:25 बजे पुलिस को ए ब्लॉक, बुलंद मस्जिद के पास एक युवती पर चाकू से हमला होने की जानकारी मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल महिला को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पर लोगों ने युवती पर चाकू से हमला करने के आरोपी शाहबाबू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। छानबीन के बाद पुलिस ने बताया कि घायल महिला की पहचान हसमत जहां (22) के रूप में हुई है। वह अपने पति मोहम्मद मुन्ना के साथ ए ब्लॉक, बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क में रहती थी। मुन्ना दर्जी का काम करता है। महिला के सिर, चेहरे और दोनों हाथों पर चाकू से कई वार किए गए हैं। अस्पताल में हसमत जहां की हालत नाजुक है। उसका उपचार चल रहा है।
मिलने के लिए ही आया था
आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह पीड़िता हसमत जहां को उसकी दिल्ली में शादी से पहले से जानता था। वह और हसमत जहां दोनों बिहार के किशनगंज में पड़ोसी थे। हसमत जहां की शादी करीब चार महीने पहले मोहम्मद मुन्ना से हुई थी। वह युवती की शादी से नाखुश था। वह खुद हैदराबाद में दर्जी का काम करता है और हसमत जहां से मिलने के लिए ही दिल्ली आया था। यहां वह युवती से मिलने पहुंचा तो बातचीत करने के दौरान ही किसी बात पर उसकी पीड़िता से कहासुनी हो गई। इसके बाद वह आपे से बाहर हो गया और चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ हमले करने लगा। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है।