रक्षक ही बना भक्षक, बस में बच्चे को स्तनपान करा रही महिला से पुलिसकर्मी ने की बदसलूकी, गिरफ्तार
केरल : केरल के कोट्टायम जिले के पोनकुन्नम इलाके में पुलिस की वर्दी को दागदार करने वाली घटना सामने आई। दरअसल, यहां एक पुलिसकर्मी ने एक बस में महिला के साथ दुर्व्यवहार किया। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने कहा, शिकायतकर्ता के अनुसार, अजस मोन नाम के आरोपी ने कोट्टायम से मुंडाकायम तक बस में यात्रा के दौरान कथित तौर पर उसका पीछा किया। पुलिस ने बताया कि सिविल पुलिस अधिकारी ने यात्रा के दौरान अपने नौ महीने के बच्चे को स्तनपान करा रही महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया।
इसके बाद, महिला पोनकुन्नम में बस से उतर गई और दूसरी बस में चढ़ गई। हालांकि, पुलिसकर्मी भी उतर गया और जिस बस में महिला चढ़ी थी उसी में चढ़ गया। अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित महिला ने अपने पति और रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी।
उसके हालात को जानकर परिजन कंजिराप्पल्ली शहर पहुंचे। जब वह उतरी तो आरोपी पुलिसकर्मी भी उसके पीछे आ गया। यह देख परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।