उत्तराखंड

सुरंग में अंदर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, जल्द मिलेगी खुशखबरी

देहरादून: उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने का काम अंतिम दौर में पहुंच चुका है। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी भी सुरंग में अंदर पहुंच चुके हैं। सुरंग के बाहर सभी टीम अपने काम को अंजाम देने के लिए पूरी तरह से तैयार है, थोड़ी ही देर में मजदूरों को निकालने की खुशखबरी मिल सकती है।

उत्तरकाशी की सिलक्यारासुरंग में सफलतापूर्वक पाइप डालने पर सीएम धामी ने रेस्क्यू टीमों को बधाई दी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा बाबा बौखनाग जी की असीम कृपा रही। करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button