टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

किसके हाथ होगी NCP पार्टी की कमान, आज चुनाव आयोग में अहम सुनवाई

महाराष्ट्र: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को लेकर पिछले कई महीनों से अजित पवार (Ajit Pawar) और शरद पवार (Sharad Pawar) के बीच विवाद चल रहा है, ये विवाद अब इतना आगे बढ़ गया है की सीधे चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) असल में किसकी है, इसे लेकर आज चुनाव आयोग में सुनवाई होगी। आइए जानते है इससे जुड़ी पूरी खबर विस्तार से…

शरद पवार का आखिरी दिन…
आपको बता दें कि शरद पवार गुट के लिए चुनाव आयोग में अपना पक्ष रखने का आज आखिरी दिन होगा। इसके बाद गुरुवार से अजित पवार गुट अपना पक्ष रखेगा। गौरतलब हो कि इससे पहले शरद पवार गुट की ओर से अजित पवार गुट ने झूठे दस्तावेज पेश किए और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के बारे में गलत जानकारी दी और मांग की कि कानूनी कार्रवाई करते हुए तुरंत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। ऐसे में आज की सुनवाई अहम होने वाली है।

NCP असल में किसकी…
जी हां जैसा की हमने आपको बताया एनसीपी कांग्रेस को लेकर आज चुनाव आयोग में अहम सुनवाई होगी। आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग में सुनवाई होने की संभावना है। एनसीपी वास्तव में किसकी है, इस संबंध में चुनाव आयोग दोनों गुटों की बात सुनेगा। इसलिए इस सुनवाई ने पूरे महाराष्ट्र और देश का ध्यान आकर्षित किया है। ऐसे में अब यह देखना दिलचप्स होगा की यह पार्टी किसके हाथ लगती है।

आज महत्वपूर्ण सुनवाई
ज्ञात हो कि इससे पहले चुनाव आयोग में शिवसेना को लेकर कई दिनों से सुनवाई चल रही थी। अब इसी तरह एनसीपी किसकी है इसकी लड़ाई चुनाव आयोग तक पहुंच गई है। इसलिए इस पर सुनवाई हो रही है। अजित पवार ग्रुप और शरद पवार ग्रुप दोनों की ओर से बड़ी मात्रा में सबूत सौंपे गए हैं। हालांकि, पिछली सुनवाई में शरद पवार गुट ने आरोप लगाया था कि अजित पवार गुट की ओर से करीब 20 हजार फर्जी हलफनामे दाखिल किए गए हैं।

सुनवाई पर देश की नजर
तो क्या आज की सुनवाई में कोई फैसला होगा? किसके हाथ होगी अब NCP की कमान? यह देखना महत्वपूर्ण होगा। शरद पवार को राष्ट्रवादी पार्टी मिलेगी या अजित पवार को, इस पर महाराष्ट्र समेत पूरे देश की नजर है।

Related Articles

Back to top button