व्यापार

रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया की बढ़ीं मुश्किलें, प्रॉक्सी फर्म ने की आरोपों की जांच की मांग

नई दिल्‍ली : रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के अलग होने के बाद कंपनी की दिक्कतें अभी तक सुलझती नहीं दिख रही है। अब एक प्रॉक्सी सलाहकार फर्म ने स्वतंत्र निदेशकों से कहा है कि नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, उसकी जांच हो। फर्म ने पांच सवालों के जवाब मांगे हैं। संस्थागत निवेशक सलाहकार सेवा (आईआईएएस) ने कहा कि जांच के दौरान सिंघानिया और नवाज को बोर्ड से दूर रखा जाए। इसने कहा कि इतने गंभीर आरोप पर सभी चुप हैं।

इन सवालों के मांगे जवाब
क्या किसी निदेशक ने कंपनी की आचार संहिता और नैतिक नीति का उल्लंघन किया
क्या कंपनी और उसके निदेशक पर आपराधिक देनदारी बन रही है
निदेशक का काम ब्रांड के अनुरूप है, या उनको ब्रांड से अलग किया जा सकता है
सीईओ पर जो आरोप हैं, अगर वह सच हैं तो क्या तरीका अपनाया जाए

Related Articles

Back to top button