तमिलनाडु में 12 जिलों में झमाझम बारिश, कई जगह जलभराव, स्कूल बंद, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
नई दिल्ली: जहां एक तरफ तमिलनाडु (Tamil Nadu) में इस समय झमाझम बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल राज्य के 12 जिलों में अगले 3 घंटों तक भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं राजधानी चेन्नई में लगातार बारिश के कारण स्कूल बंद हैं। इस बेलगाम बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है।
वहीं राज्य के तिरुवल्लूर जिले में लगातार बारिश के चलते पुझल झील(रेड हिल्स झील) अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच गई। झील से 389 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। नागापट्टिनम जिले में भारी वर्षा जारी है। इस बात मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि तमिलनाडु के 12 जिलों में अगले 3 घंटों तक भारी बारिश होगी।
इस बारिश पर मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है, और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के रूप में स्थित है। इअसे में इसके और आगे बढ़ने और कल दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव में केंद्रित होने की संभावना है।
इसके बाद उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और आगामी 2 दिसंबर के आसपास धीरे-धीरे दक्षिण पश्चिम और इससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। चक्रवात के प्रभाव से आगामी 3 दिसंबर तक तमिलनाडु के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।