हरियाणा
बारात के साथ चल रही बग्गी में करंट लगने से 2 श्रमिक झुलसे, एक की मौत
रेवाड़ी : बारात के साथ बैंड वालों की चल रही बग्गी में अचानक करंट आने से उसे चला रहे दो श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए। इनमें एक की मौत हो गई और दूसरा अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के मुताबिक सोहना के गांव खोड वसीका के सुरेश और सुनील विवाह समारोह में बैंड वालों की बग्गी को चलाने का काम करते थे। इसी उद्देश्य से वह वीरवार को एक बारात में जाने के लिए बावल क्षेत्र के गांव भवाड़ी कमालपुर में आए हुए थे। जब बारात चल रही थी तो अचानक बग्गी में बिजली की तारों से उन्हें जोरदार करंट लग गया। जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। उन्हें तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुनील का उपचार चल रहा है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।