स्पोर्ट्स

नवीनतम फीफा रैंकिंग में 102वें स्थान पर भारत

नई दिल्ली : भारत 1200.8 अंकों के साथ नवीनतम फीफा रैंकिंग (latest FIFA rankings) में 102वें स्थान (102nd place) पर है। हालांकि भारतीय टीम (Indian team) अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बाद एशिया में 18वें स्थान पर बनी हुई है।

भारत के अंतरराष्ट्रीय ब्रेक की शुरुआत 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर राउंड 2 के ओपनर में कुवैत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के साथ हुई। इगोर स्टिमैक की टीम ने कुवैत को 1-0 से हराया। भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला ओडिशा में कतर के खिलाफ था, जहां भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

इन दो परिणामों के बाद भारत को इस महीने कुल 1200.8 के साथ 1.96 अंक प्राप्त हुए, जो कि अगली सर्वश्रेष्ठ टीम – कोसोवो से 1.97 अंक पीछे है। वहीं, तीन बार का विश्व कप चैंपियन अर्जेंटीना नवीनतम फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि इंग्लैंड शीर्ष तीन में पहुंच गया है।

फीफा द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग में अर्जेंटीना 1855.20 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर कायम है, उसके बाद फ्रांस है, जबकि कोलंबिया और अर्जेंटीना से लगातार हार के कारण ब्राजील, जो पहले तीसरे स्थान पर था, पांचवें स्थान पर खिसक गया।

इंग्लैंड तीसरे और बेल्जियम चौथे स्थान पर पहुंच गया। नीदरलैंड छठे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पुर्तगाल, स्पेन, इटली और क्रोएशिया शीर्ष दस से बाहर हो गए हैं। नवंबर 2023 में पूरी दुनिया में कुल 188 अंतरारष्ट्रीय मैच खेले गए, जिसमें 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर अफ्रीका, एशिया और दक्षिण अमेरिका में हुए।

Related Articles

Back to top button