पंजाब

पुलिस ने हिरासत में लिए किसानों को धरनास्थल पर छोड़ा, प्रदर्शनकारियों ने किया बढ़िया स्वागत

मुकेरियां: गन्ने की खराब हुई फसल का बिना देरी मुआवजा देने, तुरंत प्रभाव से शूगर मिलें चालू करने तथा गन्ने का भाव 450 रुपए प्रति क्विंटल देने की मांग को लेकर विभिन्न किसान संगठनों द्वारा जालंधर-पठानकोट जी.टी. रोड और स्थानीय शूगर मिल चौक पर दिया जा रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। जिलाधीश होशियारपुर कोमल मित्तल, एस.डी.एम. अशोक कुमार व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किसान नेताओं के साथ बैठक की, लेकिन किसान किसी धरना उठाने को राजी नहीं हुए।

वहीं धरनास्थल पर उस वक्त तनाव देखने को मिला जब दोपहर करीब 11.45 बजे एस.एस.पी. सुरिंदर लांबा के नेतृत्व में पुलिस ने धरने पर बैठे किसान नेता अमरजीत सिंह रड़ा, कंवलप्रीत सिंह काकी, सतनाम सिंह बागड़िया, गुरनाम सिंह जहांपुर, गुरप्रताप सिंह सहित 17 से अधिक किसानों को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वे रात के समय खाली कराई गई दूसरी लेन को भी जाम करने की योजना बना रहे थे।

किसानों का मानना था कि सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारी गन्ना मूल्य को लेकर सकारात्मक बातचीत करेंगे। लेकिन जब प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो किसानों ने पुन: नैशनल हाईवे की खाली लेन को जाम करने की तैयारी कर ली। भनक लगते ही पुलिस ने चक्का जाम करने की तैयारी कर रहे हैं किसानों को जबरन बसों में बैठाना शुरू कर दिया। किसानों को करीब 2 बसों में भरकर दसूहा की तरफ ले जाया गया। मौके की नजाकत को देखते हुए हिरासत में लिए गए इन किसान नेताओं को पुलिस ने शाम साढ़े 6 बजे रिहा कर दिया। जिनका प्रदर्शनकारियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि धरना हटाने को लेकर प्रदर्शनकारियों के साथ बैठक की गई है। किसानों ने धरना समाप्त करने के लिए हिरासत में लिए गए किसानों की रिहाई की मांग की थी। इसके बाद ही हिरासत में लिए गए किसानों को रिहा किया गया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (आजाद) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह रडा, पगड़ी संभाल जट्टा लहर के अध्यक्ष कमलप्रीत सिंह काकी, पगड़ी संभाल लहर के महासचिव गुरनाम सिंह जहानपुर और किसान मजदूर संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष गुर प्रताप सिंह ने इसे पुलिस की दादागिरी करार दिया। प्रदर्शनकारियों द्वारा नई रणनीति बनाने के लिए धरना रात करीब 8 बजे भी जारी रहा।

Related Articles

Back to top button