राज्यहरियाणा

सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत, नाती से मिलने जा रहे थे दोनों

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले में बाबैन रोड पर मरचहेड़ी गांव के पास दर्दनाक हादसा देखने को मिला यहां कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक कार के नीचे घुस गई। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व पौत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय महिला ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से भाग गया।

मृतकों की शिनाख्त सतपाल सिंह और शीला देवी निवासी छपरा के रूप में हुई। वह अपनी बेटी के ससुराल नाती से मिलने जा रहे थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके भांजे का कुछ दिन पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। रविवार सुबह उसके पिता सतपाल सिंह, मां शीला देवी और बेटा मयंक भांजे मनमीत का पता लेने बाइक पर उसके गांव जा रहे थे। वह भी उनके पीछे अपनी बाइक पर आ रहा था। करीब 11 बजे उसके पिता मरचहेड़ी गांव की तरफ पोल्ट्री फार्म के पास पहुंचे तो कौलापुर गांव की तरफ से आए कार चालक ने गलत साइड में उसके पिता की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक कार के नीचे घुस गई।

हादसे में उसके पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसने तुरंत बाइक रोककर अपनी मां व बच्चे को संभाला तथा राहगीरों की मदद से दोनों को एंबुलेंस में उपचार के लिए भेज दिया, मगर बीच रास्ते में उसकी मां ने भी दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button