तीन राज्यों में जीत पर डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- ‘राहुल की मोहब्बत की दुकान का माल नहीं बिका’
UP News: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में जीत के बाद बीजेपी में खुशी की लहर है। इस जीत को लेकर रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के सभी विधायकों को हार्दिक बधाई दी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘ यहां राहुल की मोहब्बत की दुकान का माल नहीं बिका है।’
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल साइट ‘एक्स’ पर कहा कि तीन राज्यों में शानदार जीत भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजनाएं, संगठन की कार्यशैली तथा प्रधानमंत्री के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतिफल है। देश में एक ही गारंटी चलती है, मोदी ने की गारंटी। वहीं, उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि ‘राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का माल मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नहीं बिका। इस कारण गांधी की मुहब्बत की दुकान के उत्तर प्रदेश में फुटकर व्यापारी सपा बहादुर अखिलेश यादव सन्न। इस तरह डिप्टी सीएम ने अखिलेश और राहुल पर तंज कसा है।