उत्तराखंड

सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की एक अहम बैठक, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

देहरादून (हरीश थपलियाल): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजनाओं के तहत छूटे हुए गांव को जोड़ा जोड़ने पर सहमति बनी और राजकीय हाई स्कूल और इंटर कॉलेज में छुट्टी या पद रिक्त पद होने पर डेली वेज पर शिक्षकों को रखने को मंजूरी देने के साथ ही एक अक्टूबर 2005 से पहले विनियमितीकरण नियमावली के तहत कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने सहित 14 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी।

कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम् फैसले

बैठक में 14 बिंदुओं पर चर्चा हुई और सभी पर कैबिनेट की मुहर लगी।

बैठक से पहले 3 बिंदुओं पर चर्चा के बाद पीएम मोदी का जताया जाएगा आभार

सिलक्यारा टनल रेस्क्यु के लिए पीएम मोदी द्वारा सफल नेतृत्व को भेजी जाएगी बधाई

3 राज्यों में चुनाव जीतने के लिए पीएम को दी गई शुभकामनाएं और राष्ट्रीय खेल की मेजबानी मिलने के लिए भी पीएम का जताया जाएगा आभार

न्यायायिक सेवा नियमावली में संशोधन

उत्तराखंड उच्च्तर न्यायिक सेवा नियमावली में भी संशोधन

मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजनाओं के तहत छूटे हुए गांव को जोड़ा जाएगा

वर्चुवली रजिस्ट्री करने की व्यवस्था को कैबिनेट ने दी मंजूरी

एक अक्टूबर 2005 से पहले जो विनियमितीकरण नियमावली के तहत कर्मचारियों को पुरानी पेंशन

चिकित्सा सेवा विभाग के तहत हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए पदों को मंजूरी

पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज के लिए भी पदों को दी गयी मंजूरी

राजकीय हाई स्कूल और इंटर कॉलेज में छुट्टी या पद रिक्त पद होने पर डेली वेज पर शिक्षकों को रखने को मंजूरी 200 और 250 रुपए पर पिरियेड पर दिया जाएगा

प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हेलीपैड बनाने को लेकर नई नियमावली को मंजूरी

निजी भूमि को लीज पर लेने या भू स्वामी को 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रवधान

नंदा देवी कन्या योजना के तहत जो बालिकाएं छूट गयी थी उनको योजना का लाभ देने को मंजूरी

35088 बालिकाओं को मिलेगा लाभ

ड्राइविंग लाइसेंस के ट्रायल के लिए अब चार्ज बैंक में भी दे सकेंगे।

इस बैठक में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, गणेश जोशी, सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल बैठक में मौजूद रहे। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।

Related Articles

Back to top button