मिडिल क्लास को मिलेगा घर और पीएम-किसान की बढ़ेगी किस्त! PM मोदी कर सकते हैं बड़ा ऐलान
नई दिल्ली: तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी गदगद है। अब आगामी दिनों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिडिल क्लास और किसानों को बड़ी राहत प्रदान कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम- किसान की किस्त बढ़ाने को लेकर जल्द कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। इसके अलावा मिडिल क्लास को भी घर का तोहफा मिल सकता है।
गौर हो कि देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में पहले ही संकेत दिए थे। दरअसल, सरकार हाउसिंग स्कीम के तहत लोन ब्याज पर सब्सिडी देने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार 5 वर्षों में 600 अरब रुपये (7.2 अरब डॉलर) खर्च होंगे। योजना के तहत नौ लाख रुपये तक के लोन पर 3-6.5% के बीच वार्षिक ब्याज सब्सिडी की पेशकश करने की योजना है।
ऐसा अनुमान है कि सरकार अंतरिम बजट में इस योजना का ऐलान कर सकती है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी महीने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी।