देहरादून (गौरव ममगाईं)। उत्तराखंड के देहरादून में 8 दिसंबर को होने जा रहे दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचेंगे। वहीं, देश-दुनिया के सबसे बड़े भारतीय उद्योगपति अंबानी व अडानी भी समिट में शिरकत करेंगे। माना जा रहा है अंबानी-अडानी समेत कई बड़े उद्योगपति उत्तराखंड में बड़ा निवेश कर सकते हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने की कोशिश कर रहे हैं। खास बात है कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से भी सीएम धामी को विशेष सहयोग मिल रहा है। पीएम मोदी भी कई बड़े उद्योगपतियों से उत्तराखंड में निवेश करने की अपील कर सकते हैं। इसका सीधा लाभ उत्तराखंड को मिलेगा। इन्वेस्टर समिट में जिन बड़े उद्योगपतियों के आने की संभावना है, उनमें मुख्य नाम मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, संजीव पुरी, सज्जन जिंदल, चरणजीत बनर्जी है। समिट में कई हजार निवेशकों के पहुंचने की संभावना है। सरकार ने निवेशकों के स्वागत एवं आयोजन स्थल तक लाने के लिए लग्जरी कारों की व्यवस्था की है। निवेशकों को कई श्रेणियों में रखा गया है, श्रेणी के अनुसार उन्हें सुविधा मुहैया कराई जाएंगी। सरकार हर निवेशक की सुविधा विशेष ध्यान रखेगी।
वहीं, यह शायद पहला मौका होगा, जब किसी राज्य में हो रहे इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। यूपी समेत अन्य राज्यों में पीएम मोदी ने ही शिरकत की थी। उत्तराखंड के समिट में पीएम मोदी व अमित शाह का एक साथ पहुंचना उनके मन में उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव को भी साफ दर्शाता है।
माना जा रहा है कि यदि सीएम धामी देश-विदेश में किये गये कुल 2 लाख करोड़ के एमओयू में से 70 से 80 फीसद निवेश को उत्तराखंड में लाने में सफल होते हैं तो यह उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। इस निवेश से राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास होगा, साथ ही औद्योगिक गतिविधियों मे भी वृध्दि होगी। जो न सिर्फ राज्य के आर्थिक विकास, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि एवं बागवानी, संस्कृति के क्षेत्र में भी सुधार लायेगा। यह सालों से अपेक्षित विकास की कमी का सामना कर रहे पर्वतीय क्षेत्रों का भी कायाकल्प करने में सक्षम होगा। यही कारण है कि इस निवेश को उत्तराखंड के लिए संजीवनी से कम नहीं माना जा रहा है।