ज्योतिरादित्य ने राजमुंदरी हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी
नई दिल्ली : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी हवाई अड्डे पर 350 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि नागर विमानन मंत्री ने राजमुंदरी हवाई अड्डे पर 350 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित नए टर्मिनल की आधारशिला रखी है। यह टर्मिनल करीब 17,029 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनने वाला है। वर्तमान टर्मिनल भवन से यह 400 गुना अधिक बड़ा होगा और प्रतिदिन पीक ऑवर में 2,100 यात्रियों की क्षमता के साथ सुविधा प्रदान करेगा। इसकी सालाना क्षमता 30 लाख यात्रियों की होगी।
ज्योतिरादित्य ने इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश पारंपरिक त्योहारों, कलाओं और हस्तशिल्प के साथ सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है। उन्होंने बताया कि राजमुंदरी हवाई अड्डे का विस्तार इस विरासत का संरक्षण और प्रोत्साहन करेगा। सिंधिया के कहा कि नया टर्मिनल मौजूदा टर्मिनल की तुलना में चार गुना बड़ा होगा। इसे कई पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों से लैस किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार वृद्धिशील विकास के लिए नहीं, बल्कि बड़े बदलावों के लिए काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस नए टर्मिनल भवन के विकास के बाद यदि मांग हुई तो केंद्र सरकार एक नया कार्गो टर्मिनल भी स्थापित करेगी।