राष्ट्रीय

‘मेफ्टाल’ पेनकिलर पर सरकार ने जारी किया था अलर्ट , अब दवा बनाने वाली कंपनी ने दी सफाई

नई दिल्ली: आपने मेफ्टाल के बारे में सुना ही होगा। खासकर बच्चों को तेज बुखार होने पर लोग मेफ्टाल सिरप देते हैं। इस दवा का इस्तेमाल और भी स्वास्थ्य संबंधित समस्या से निपटने के लिए किया जाता है लेकिन कुछ समय पहले ही भारतीय फार्माकोपिया आयोग (IPC) ने डॉक्टर्स और लोगों को दर्द निवारक दवा “मेफ्टाल” को लेकर सेफ्टी अलर्ट जारी किया था। इसमें कहा गया है कि मेफ्टाल के ज्यादा सेवन से ड्रेस सिंड्रोम जैसी गंभीर एलर्जी बढ़ सकती है और इसका असर पूरे शरीर पर हो सकता है जिसकी वजह से परेशानी बढ़ सकती है। एडवर्स ड्रग रिएक्शन पर इस मामले में निगाह रखने की सिफारिश भी की गई। लेकिन अब मेफ्टाल और मेफ्टाल स्पास दवाई बनाने वाली कंपनी ब्लू क्रॉस लेबोरेट्रीज ने इस प्रकरण पर अपनी सफाई दी है।

कंपनी का कहना है कि दोनो ही दवाइयों में मेफेनामिक एसिड ( mefenamic acid )होता है इसलिए यह सेफ्टी अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन अगर इसका ओवरडोज नही है तो इन दवाइयों से कोई समस्या आम तौर पर नही होती। कंपनी का कहना है कि भारतीय फार्माकोपिया आयोग ने मेफेनामिक एसिड ( mefenamic acid ) के एडवर्स ड्रग रिएक्शन की संभावना के मद्देनजर लोगों को सचेत करने के लिए यह अलर्ट जारी किया है। कंपनी का यह भी कहना है कि मेफ्टाल और मेफ्टाल स्पास भारत में ट्रस्टेड ब्रांड हैं और डॉक्टर्स इसे रिकमेंड करते हैं।

वहीं भारतीय फार्माकोपिया आयोग ने अपने सेफ्टी अलर्ट के दौरान कहा था मेफ्टाल के ज्यादा इस्तेमाल से ड्रेस सिंड्रोम बढ़ता है। इसका मतलब यानि ड्रग रैश विद इओसिनोफिलिया एंड सिस्टमिक सिम्पटम्स। ये एक एलर्जी रिएक्शन है, जो करीब 10 प्रतिशत लोगों को प्रभावित करती है। दवाओं के कारण होने वाली ये एलर्जी कई बार खतरनाक साबित होती है। इसमें बुखार, त्वचा पर लाल चकत्ते, लिम्फैडेनोपैथी, खून संबंधी परेशानी और कई बार अंदरूनी अंग भी प्रभावित होते हैं। खासतौर पर दो से आठ हफ्ते के भीतर इसका असर देखने को मिलता है। इसलिए यह घातक है।

आपको बता दें कि शरीर में किसी भी तरह के दर्द होने पर लोग मेफ्टाल खरीद कर इसका सेवन करते हैं। पीरियड्स में होने वाले दर्द, सिरदर्द और मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर बच्चों को तेज बुखार आता है तो इसके लिए भी डॉक्टर्स मेफ्टाल देते हैं। इसमें मेफेनामिक एसिड होता है जिसका अलग-अलग उपयोग किया जाता है। किसी भी कंपनी द्वारा जो भी स्पष्टीकरण दिया जाय लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि सिर दर्द, बदन दर्द या शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द हो तो बिना डॉक्टर की सलाह लिए पेनकिलर लेना खतरनाक हो सकता है और इसी को ध्यान में रखकर पेनकिलर दवाई मेफ्टाल को लेकर भारत सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया । गौरतलब है कि भारत में बड़े पैमाने पर मेफ्टाल मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है। खास बात ये है कि इसे खरीदने के लिए डॉक्टरों के डिस्क्रिप्शन की भी जरूरत नहीं है। इस दवा को आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

इसलिए आईपीसी ने हेल्थ केयर एक्सपर्ट, मरीजों और उपभोक्ताओं को ये सलाह दी है कि अगर मेफ्टाल दवा के सेवन से कोई प्रतिकूल असर दिखता है तो उसका सेवन तत्काल बंद करने को कहा गया है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह का प्रतिकूल असर बहुत रेयर है।

Related Articles

Back to top button