फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद की संजय कालोनी में मंगलवार को बंद कमरे में संदिग्ध हालत में एक युवती का शव मिला। पुलिस के अनुसार बदबू फैलने के बाद पड़ोसियों ने उसे इसकी सूचना दी और जब उसने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवती का शव फंदे पर लटक रहा था एवं उसके मुंह से खून बह रहा था। मृतका की पहचान प्रीति (21) के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिया है। घटना के बाद से महिला का पति फरार है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार प्रीति के चाचा वकील यादव ने बताया कि वे लोग मूलरूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं। वह और उनके भाई तुलसी यादव एनआईटी फरीदाबाद की शहीद नगर की झुग्गी में पिछले लगभग 40 वर्षां से रह रहे हैं। तुलसी यादव की बेटी प्रीति ने 2021 में अपने पड़ोस में रहने वाले युवक सरोज यादव से प्रेम विवाह किया। प्रवक्ता के मुताबिक वकील यादव का कहना है कि चूंकि लडक़ा बिहार का ही रहने वाला था और उनकी जाति का था इसलिए उन्होंने उनकी शादी को मंजूरी दे दी थी। प्रवक्ता के अनुसार वकील ने बताया कि प्रीति पिछले दस महीने से अपने ससुराल बिहार में रह रही थी। सरोज एक महीने पहले ही उसे लेकर आया था। दोनों यहां किराए के मकान में रह रहे थे।
प्रवक्ता के मुताबिक वकील यादव ने बताया कि उनकी भतीजी अपनी मां फुलिंदा देवी के पास आई थी, लेकिन उसका पति उसे अपने साथ लेकर किराए के मकान में ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वकील यादव ने आरोप लगाया कि प्रीति का पति फरार है, जिससे साफ है कि प्रीति की उसके पति ने ही हत्या की है। उसने पुलिस ने सरोज यादव को पकडऩे की मांग की है।