उत्तर प्रदेशराज्य
अखिलेश ने पूरा किया वादा, यूपी में शराब हुई सस्ती
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ बतौर सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘शाम की दवा’ सस्ती करने का जो वादा पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान किया था, उस पर वे चार साल बाद अब अमल करने जा रहे हैं।
अखिलेश सरकार ने चुनावी साल में पियक्कड़ों को सौगात देते हुए शराब पर एक्साइज ड्यूटी 25 फीसदी तक कम करने का फैसला किया है।
इससे प्रदेश में एक अप्रैल से शराब सस्ती हो जाएगी। रॉयल स्टैग की जो बोतल अभी 760 में मिलती है, उसके दाम घटकर 680 रुपये के आसपास हो जाएंगे।
ऐसे ही इंपीरियल ब्ल्यू के शौकीनों को 700 में मिलने वाली बोतल तकरीबन सवा छह सौ रुपये में मिल सकेगी।
यही नहीं, पियक्कड़ों की सुविधा के लिए सरकार शराब की 187 दुकानें बढ़ाने भी जा रही है। साफ है कि शराब सस्ती भी होगी और आसानी से मिलेगी भी।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में सूबे की नई आबकारी नीति पर मुहर लग गई। राज्य सरकार ने एक बार फिर दो साल के लिए आबकारी नीति तय की है।