JN.1 वैरिएंट की खौफनाक दस्तक! 24 घंटों में 328 नए कोरोना मामले दर्ज, एक्टिव केस बढ़कर 2997, महाराष्ट्र में भी पसारे पैर
नई दिल्ली/मुंबई: जहाँ एक तरफ देश में एक बार फिर कोरोना (Corona) का हमला तेज हो रहा है। वहीं कोरोना के इस बढ़ते ज्वार के बीच देश में बीते 24 घंटों के दौरान 328 नए मामले सामने आए और वहीँ 1 की मौत हो गई। इसके साथ ही अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2997 हो गई। वहीं फिलहाल नए JN.1 वैरिएंट के कुल मामले 21 मामले हैं। ऐसे जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।
इधर नए JN.1 वैरिएंट के प्रसार से ‘मोदी’ सरकार भी एक्शन मोड में आ चुकी है। इस बात केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को गाइडलाइन जारी कर दी है। तमाम अधिकारी कोविड को लेकर लगातार जरुरी बैठक कर रहे हैं। साथ ही हेल्थ एक्पेर्ट्स ने लोगों को पैनिक न होने की सलाह दे रहे हैं। अधिकारी लोगों से सभी नियमों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं।
देखा जाए तो भारत में बीते 7 महीने बाद कोरोना से होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है। बीते सोमवार से अब तक 11 मरीजों की डेथ हो चुकी है। वहीं, बीते गुरुवार को 6 मरीजों की मौत हुई थी, साथ ही आज यानी शुक्रवार को 1 की मौत हो गई है। इसी के साथ एक्टिव मामले भी बढ़कर 2,997 हो गए हैं। बीते गुरुवार को 594 नए मामले आए हैं। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी कम होती जा रही है।
महाराष्ट्र में भी अब JN.1 वैरिएंट का बढ़ा खौफ
जब्न्कारी दें कि नए वैरिएंट की वजह से चार राज्यों में तेजी से मामले बढ़ रहे है। जहां इस सप्ताह की शुरुआत में महाराष्ट्र में एक भी एक्टिव केस नहीं था, ऐसे में अब यहां पर 45 एक्टिव केस हो गए हैं, वहीं बीते गुरूवार को राज्य के सिंधुदुर्ग में भी JN.1 वैरिएंट का एक और मामला मिला है। इधर केरल में 2,341, कर्नाटक में 92 और तमिलनाडु में 89 हैं।आंकड़ों को देखें तो केरल में एक दिन में औसत 150 से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं। जबकि, इन दोनों राज्यों में 8-9 नए मामले दर्ज हो रहे हैं।