अमरोहा में ओवरटेक करने के दौरान आमने-सामने टकराईं कारें, 4 लोगों की मौत
अमरोहा: यूपी के अमरोहा में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अतरासी मार्ग पर दो कार और एक बाइक की टक्कर हुई। इस जोरदार टक्कर में गांव हाकमपुर के ग्राम प्रधान सहित 3 युवकों की मौत हो गई।
सीओ अंजलि कटारिया के मुताबिक, नोएडा के रजिस्ट्रेशन नंबर की क्रेटा कार अमरोहा से अतरासी की तरफ जा रही थी। कार में प्रधान विशाल के अलावा रजबपुर थानाक्षेत्र के गांव हाकमपुर के ही राजन, मनोज व अंकित भी सवार थे। हादसा होते ही आसपास के लोगों ने पलटी कार को सीधा किया और चारों को अस्पताल पहुंचाया। जहां विशाल, राजन (30), मनोज (28) को मृत घोषित कर दिया गया। अंकित को हायर सेंटर रेफर किया गया है। विशाल रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह का भतीजा था। मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने कार में फंसे अन्य घायलों को भी कार से निकालकर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। कुछ मृतक लोगों की पहचान हो गई है।
अमरोहा एएसपी राजीव सिंह ने बताया कि अमरोहा अतरासी मार्ग पर एक क्रेटा कार और बाइक सवार में टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। शांति व्यवस्था की स्थिति कायम है और पुलिस विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। मृतकों की शिनाख्त करने के साथ ही उनके परिवार के लोगों को भी सूचित किया गया है।