अन्तर्राष्ट्रीय

पीरियड्स के दिनों में वर्किंग महिलाओं को मिलेगी लीव

menstural-cramps-1दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली (17 फरवरी): मेटरनिटी लीव की तरह अब चीन में कामकाजी महिलाओं को ‘पीरियड्स’ के दिनों में ‘मेंन्स्ट्रुएल लीव’ (छुट्टियां) मिलेगी। इस लीव के दौरान उनकी सैलरी नहीं काटी जायेगी। ‘इंडिपेंडेंट्स डॉट को डॉट यूके’ ने चाईनीज़ न्यूज़ वेबसाइट चाइना डॉट ओआरजी के हवाले से लिखा है कि सेंट्रल चाईना के एनपुई प्रांत की सरकार ने महिलाओं को ऐसी लीव देने की घोषणा की है।

 

इस घोषणा पर अगले महीने की पहली तारीख से अमल शुरु हो जायेगा। चीन का यह चौथा प्रांत है जहां मेंस्ट्रुएल लीव का प्रावधान किया गया है। इससे पहले सांशी, हुवेई और ग्वांगदोंग में भी ऐसी लीव का कानून लागू है। हालांकि 20 फीसदी से ज्यादा महिलाएँ मे लीव के लिए एप्लाई नहीं करतीं, क्यों कि उन्हें लगता है कि लीव लेने से वो अपने सहयोगियों से काम में पिछड़ जाती हैं। चीन से पहले जापान, ताईवान, कोरिया और इंडोनेशिया में भी ऐसीलीव का प्रावधान है।

Related Articles

Back to top button