अन्तर्राष्ट्रीय
जीका वायरस को लेकर अमेरिका के एफडीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ वाशिंगटन: अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मंगलवार को जीका वायरस को रोकने के संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी किए। दिशा-निर्देश में यह बात साफतौर पर कही गई है कि जिस व्यक्ति ने पिछले चार सप्ताहों में जीका वायरस प्रभावित देश की यात्रा की है, वह रक्तदान करने से बचे।
एफडीए ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को रक्तदान से पहले कम से कम चार सप्ताह तक इंतजार करना चाहिए। एफडीए के ‘सेंटर फॉर बॉयोलोजिक्स इवेल्यूएशन एंड रिसर्च’ के निदेशक पीटर मार्क्स ने अपने बयान में कहा कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर हमारा मानना है कि नए दिशा-निर्देश जीका वायरस से संक्रमित रक्तदाता के रक्त या रक्त घटकों को एकत्रित करने के जोखिम को कम करने में मदद करेंगे। एफडीए ने कहा कि जीका वायरस से संक्रमित पांच में चार लोगों में इसके लक्षण जल्द नजर नहीं आते हैं।