टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

बीकानेर में पुरुषों द्वारा महिला उम्मीदवारों के फिटनेस टेस्ट का मामला गरमाया, जांच के आदेश

103694-womenदस्तक टाइम्स एजेंसी/ बीकानेर:  वन एंव पर्यावरण राज्यमंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा है कि चितौड़गढ़ में वन रक्षक भर्ती मामले में महिला अभ्यार्थियों की पुरुष गार्ड से जांच कराने वाले चिकित्सक का पता लगाया जा रहा है । रिणवा यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चिकित्सक के कहने पर ही वन विभाग के गार्ड ने महिला अभ्यर्थियों का शारीरिक माप लिया था । ऐसे में चिकित्सा विभाग से उसके खिलाफ जांच करवाएंगे। उन्होंने कहा कि महिला अभ्यार्थियों का शारीरिक परीक्षण करने वाले पुरुष गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में चिकित्सक ही दोषी है, उसी ने गार्ड से युवतियों का शारीरिक परीक्षण करने के निर्देश दिए थे।

रिणवा ने कहा कि वन विभाग के गार्ड से उन्होंने बात की है । उन्होंने कहा, ड्यूटी पर तैनात परीक्षण करने वाला डॉक्टर जब चाय पीने गया तो उसने यह काम गार्ड को सौंप दिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों वन विभाग के वनपाल के लिये ‘शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान महिला अभ्यार्थियों की पुरूषों ने जांच की थी। इस बीच राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के संकेत दिये है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं हो इसके लिये निर्देश दिये जायेंगे ।

Related Articles

Back to top button