अन्तर्राष्ट्रीय

चीन नए साल में अमेरिका को करेगा खुश ! US यात्रियों के लिए खास ऐलान

वाशिंगटन: चीन ने नए साल में अमेरिका को खुश करने का फैसला किया है। चीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी यात्रियों को वीजा प्रतिबंधों में ढील देगा। हालांकि इसमें भी चीन का अपना ही स्वार्थ छुपा है । वाशिंगटन में चीनी दूतावास द्वारा शुक्रवार को जारी नोटिस के अनुसार, एक जनवरी से अमेरिकी पर्यटकों को हवाईजहाज से आने और जाने के टिकट, होटल आरक्षण के प्रमाण, यात्रा के विवरण आदि जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। नोटिस में कहा गया कि सरल आवेदन प्रक्रिया का उद्देश्य चीन और अमेरिका के बीच लोगों की यात्राओं को सुगम और सुविधाजनक बनाना है।

चीन का यह फैसला उस वक्त आया है जब देश कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन वर्ष के सख्त प्रतिबंधों के बाद अपने पर्यटन में फिर से जान फूंकने की कोशिश में लगा है। दरअसल कोरोना प्रतिबंधों के बाद आर्थिक मंदी में डूब चुका चीन अपनी हालात सुधरने के लिए यह कदंम उठा रहा है। हालांकि इस वर्ष की शुरुआत में प्रतिबंधों को हटा देने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की देश में आने की संख्या में कोई खास इजाफा नहीं हुआ। आव्रजन आंकड़ों के अनुसार, चीन में इस वर्ष की पहली छमाही में 84 लाख यात्री आए और गए। यह संख्या वर्ष 2019 की तुलना में कम है।

Related Articles

Back to top button