भतीजे के सामने चाचा की हादसे में गई जान, काम से घर लौटते समय हुआ हादसा
पानीपत : पानीपत शहर में नेशनल हाइवे-44 स्थित एलिवेटिड हाइवे पर एक हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसा उस समय हुआ, जब व्यक्ति काम खत्म कर अपने घर लौट रहा था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गांव सिवाह का रहने वाला है। 30 दिसंबर को वह फैक्ट्री से काम कर वापस घर के लिए निकला था। रात करीब 8 बजे वह नेशनल हाइवे 44 स्थित एलिवेटिड हाइवे पर अपनी बाइक पर था। उससे आगे उसका चाचा आजाद निवासी गांव सिवाह भी अपनी बाइक पर फैक्ट्री से छुट्टी करके घर जा रहा था। चाचा-भतीजा बाइक पर थोड़ा बहुत आगे-पीछे थे।
जब वे अनाज मंडी फ्लाइओवर पर आईटीआई के दूसरी ओर पहुंचे, तो वहां एक ट्राले ने उसके चाचा की बाइक को टक्कर मार दी। वह उसे कई मीटर दूर तक घसीटता ले गया। जब वह वहां पहुंचा, तो आरोपी ट्राले को मौके पर छोड़कर भाग गया था। इसके बाद चाचा को एम्बुलेंस में डालकर सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।