अन्तर्राष्ट्रीय

जापान में शक्तिशाली भूकंप छोड़ गया विनाश के निशान; जिंदा दफन हो गए लोग, अब तक 13 की मौत

नई दिल्ली: पश्चिमी जापान में आया सिलसिलेवार शक्तिशाली भूकंप अपने विनाश के निशान छोड़ गया। भूकंप के कारण कई इमरातें ढह गईं जिनमें लोग जिंदा दफन हो गए । अब तक इस तबाही में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई इमारतें, वाहन तथा नौकाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। अधिकारियों ने भूकंप के खतरे के कारण चेतावनी जारी कर कुछ क्षेत्र में लोगों को अपने घरों से दूर रहने को कहा है। जापान के इशिकावा प्रांत और आसपास के इलाकों में सोमवार को एक के बाद एक भूकंप के 21 झटके महसूस किए गए, जिनमें सबसे अधिक 7.6 तीव्रता का भूकंप था।

अधिकारियों ने बताया कि वाजिमा शहर में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जबकि मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। क्योदो समाचार एजेंसी ने बताया कि कम से कम 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा, ‘‘लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। यह महत्वपूर्ण है कि घरों में फंसे लोगों को तुरंत बचाया जाए।” उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के लिए सेना को भी भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भेज दिया गया है, जबकि दमकलकर्मी वाजिमा शहर में आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।

परमाणु नियामकों ने कहा कि क्षेत्र में परमाणु संयंत्र सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। समाचार वीडियो में एक कतार में काफी सारे धवस्त मकान दिखाई दे रहे हैं। गाड़ियां पलटी हुई हैं और नौकाएं डूबी हुई हैं। सुनामी के कारण समुद्र तटों पर कीचड़ है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने सोमवार को इशिकावा में सुनामी की चेतावनी जारी की थी, लेकिन मंगलवार की सुबह चेतावनी वापस ले ली गई। हालांकि, एजेंसी ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में और भी भूकंप आ सकते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि उनका प्रशासन ‘‘जापानी लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए तैयार है।”

Related Articles

Back to top button