स्पोर्ट्स

पाकिस्तान की टीम से बाहर किए गए शाहीन अफरीदी, जानें क्या थी वजह

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ और मेलबर्न में टेस्ट मैच गंवाने के बाद अब पाकिस्तान को आखिरी मैच सिडनी में खेलना है. मुकाबला 3 जनवरी से शुरू होगा और इस मैच से पहले ही पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. पाकिस्तानी टीम से शाहीन शाह अफरीदी को ही बाहर कर दिया गया है. मैच से एक दिन पहले पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए. जिसमें इमाम उल हक और शाहीन अफरीदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी और इमाम उल हक को प्लेइंग इलेवन से क्यों बाहर किया है ये एक बड़ा सवाल है. इमाम उल हक को खराब फॉर्म की वजह से टीम में जगह नहीं मिली है वहीं शाहीन अफरीदी को आराम देने की बात कही गई है. शान मसूद ने बताया कि शाहीन अफरीदी ने पिछले एक साल में सबसे ज्यादा ओवर्स फेंके हैं और अब उन्हें आराम की जरूरत है. लेकिन यहां अहम बात ये भी है कि शाहीन अफरीदी की परफॉर्मेंस भी काफी खराब रही है.

टेस्ट फॉर्मेट में शाहीन का प्रदर्शन 2023 में बेहद ही खराब रहा. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 4 टेस्ट मैच खेले और कुल 14 विकेट उनके नाम रहे. 2022 में भी वो 4 टेस्ट में 13 विकेट ले पाए थे. मतलब पिछले दो सालों में उनका प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा है कि वो प्लेइंग इलेवन में रह सकें. इसके अलावा उनकी रफ्तार भी काफी कम हुई है. यही वजह है कि सिडनी टेस्ट में उनकी जगह ऑफ स्पिनर साजिद खान को मौका दिया गया है.

बता दें पाकिस्तान ने 21 साल के सायम अय्यूब को सिडनी टेस्ट के लिए चुना है. हाल ही में इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान कप में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्लाह शफीक, सायम अय्यूब, शान मसूद, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, साजिद खान, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल.

Related Articles

Back to top button