शिवराज सिंह से लिपटकर भावुक हुई महिलाएं, पूर्व CM बोले- राजतिलक होते वनवास हो जाता है
सीहोर : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी के शाहगंज पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। लेकिन दूसरी तरफ शिवराज ने निराश मन से कहा कि मुख्यमंत्री के पद तो आ जा सकते है, लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि राजतिलक होते होते वनवास (exile) हो जाना भी कोई बड़ा उद्देश्य होगा।
पूर्व सीएम चौहान ने कहा कि मैं बहुत गंभीरता से कहा रहा हूं, तुम्हें छोड़कर कभी नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा कि क्या इतने छोटे बच्चे कभी सभा में आते हैं, क्या ये अपने मामा के लिए आए हैं। बहनों की योजनाएं भी जारी रहेंगी और भांजे-भांजियों के कल्याण में भी कोई कसर नहीं रहेंगी। चाहे गरीब हो किसान हो, हमने जो कहा है वो करेंगे।
शिवराज सिंह ने कहा कि चिंता मत करना, मेरी जिंदगी आपके लिए, जनता जनार्दन के लिए, मेरी बहनों के लिए हैं, मेरे बेटे-बेटियों के लिए है। इस धरती पर इसलिए आया हूं कि तुम्हारी जिंदगी में कोई तकलीफ नहीं रहने दूंगा। तुम्हें छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा।