अन्तर्राष्ट्रीय

सुबह-सुबह किम जोंग उन ने मचाया तहलका… उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर दागे 200 बम के गोले

नई दिल्ली: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से दक्षिण कोरिया पर हमला बोला। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर 200 बम के गोले दागे। सियोल के रक्षा मंत्रालय ने चेतावनी दी कि इन कार्रवाइयों से शांति को खतरा है और वह इसका कड़ा जवाब देगा। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि दक्षिण कोरिया के एक गांव को हमले के बीच खाली कराया जा रहा है। दक्षिण कोरिया ने इस कदम की निंदा करते हुए इसे ‘उकसाने वाली कार्रवाई’ करार दिया है।

बता दें कि दोनों द्वीपों के निवासियों को खाली करने का आदेश दिया गया था, जो कि 2010 में उत्तर द्वारा द्वीपों में से एक पर गोले दागने के बाद से दोनों कोरिया के बीच सबसे गंभीर सैन्य तनाव में से एक था। शुक्रवार की लाइव फायरिंग प्योंगयांग में किम जोंग उन के शासन की ओर से बार-बार दी गई चेतावनी के बाद हुई कि वह दक्षिण कोरिया और उसके अमेरिकी सहयोगी के खिलाफ युद्ध के लिए तैयार है। क्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने एक ब्रीफिंग में कहा, “उत्तर कोरियाई सेना ने आज सुबह लगभग 09:00 बजे से 11:00 बजे (1200 से 0200 GMT) तक बेंगनीओंग द्वीप के उत्तरी भाग में जांगसन-गोट और येओनपयोंग के उत्तरी क्षेत्रों में 200 से अधिक राउंड गोलीबारी की।

मंत्रालय ने कुछ देर बाद एक बयान जारी कर कहा, “यह एक उकसाने वाला कृत्य है जो कोरियाई प्रायद्वीप में शांति के लिए खतरा है।” इसमें कहा गया है, “हम कड़ी चेतावनी देते हैं कि उत्तर कोरिया इस बढ़ते संकट के लिए पूरी जिम्मेदारी लेता है और उनसे इन कार्यों को तुरंत रोकने का आग्रह करता है।” “हमारी सेना संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ निकट समन्वय में स्थिति पर बारीकी से नजर रखती है और उत्तर कोरिया के उकसावे के जवाब में उचित कदम उठाएगी।”

Related Articles

Back to top button