जम्मू-कश्मीर दौरे पर कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
नई दिल्ली (विवेक ओझा): जम्मू कश्मीर में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और विकास केंद्र सरकार के प्राइम एजेंडे में शामिल है। धारा 370 के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में अबाधित विकास कार्यवाहियों को लेकर उत्साहित है। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा हो रहा है। गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर के व्यापक विकास का आकलन करने के लिए एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही वह विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। वह विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे।
इस दौरे में गृह मंत्री अमित शाह राजौरी और पूंछ जाएंगे और वहां जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेंगे। दरअसल राजौरी और पुंछ में आतंकवादियों के द्वारा लोकल लोगों के सपोर्ट से जंगलों में छुपकर कार्यवाही करने की घटना सामने आई थी जिसके बाद से इस क्षेत्र को शांतिपूर्ण बनाने के लिए कार्यवाही आवश्यक हो गई थी। 9 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के दौरे में गृह मंत्री ई-बस सेवा का फ्लैग ऑफ करेंगे।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हाल ही में कहा है कि पिछले चार वर्ष के दौरान जम्मू कश्मीर ने सामाजिक-आर्थिक विकास की नई गाथा लिखी जिस पर पूरा राष्ट्र गर्व कर रहा है। इसका श्रेय प्रदेश की जनता को जाता है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नया जम्मू कश्मीर के सपने को साकार कर रही है। उपराज्यपाल ने जनकल्याण और जम्मू कश्मीर के समग्र एवं समावेशी विकास को प्रदेश प्रशासन की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि महिलाओं, किसानों और युवाओं के आर्थिक सशक्तीकरण पर हम विशेष ध्यान दे रहे हैं। हमें सुनिश्चित करना होगा कि सभी सरकार के अवसरों का पूरा लाभ उठा सकें।