पूर्व CM कमलनाथ और सोहनलाल बाल्मीकि ने ली विधायक पद की शपथ
भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को विधायक पद की शपथ ले ली। वे छिंदवाड़ा से विधायक चुने गए हैं। उनके साथ छिंदवाड़ा की ही परासिया सीट से विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने भी शपथ ग्रहण की। स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने दोनों विधायकों को शपथ दिलाई। इससे पहले 18 और 19 दिसंबर को विधानसभा के 227 विधायकों ने शपथ ली थी। उनसे पहले गोपाल भार्गव शपथ ले चुके थे।
विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद पिछले दिनों उनके स्थान पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को ये जिम्मेदारी सौंप दी गई है। कमलनाथ से इसी घटनाक्रम के मद्देनजर सवाल पूछा गया था। इंडिया गठबंधन की चर्चा के संबंध में कमलनाथ ने कहा कि बातचीत चल रही है, जरूर कुछ निचोड़ निकलेगा। उन्होंने कहा कि वे इंडिया गठबंधन की चर्चा में शामिल नहीं हैं।
बता दें विधानसभा चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को आए थे जबकि सरकार के गठन के बाद विधानसभा सत्र में 18 और 19 दिसंबर को निर्वाचित विधायकों ने विधायक पद की शपथ ली थी. उस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने बाद में शपथ लेने का अनुरोध विधानसभा अध्यक्ष से किया था. इसी दो विधायक सोहन वाल्मीक पारिवारिक कारणों से विधायक शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच सके थे. उधर कसरावर विधायक सचिन यादव भी विधायक पद की शपथ ले नहीं ले सके थे.
पूर्व मुख्यमंत्री व छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ पूरे एक महीने बाद राजधानी भोपाल के दौरे पर आये हैं. तीन दिसंबर को आए विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद आखिरी बार पूर्व सीएम 5-6 दिसंबर को भोपाल आए थे. पूर्व सीएम कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ सीएम हाऊस पहुंचकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी, तब से लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ भोपाल नहीं आए थे.
MP के नए विधायकों की लगेगी पाठशाला
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सिखाएंगे संसदीय नियम
- नवनिर्वाचित विधायकों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय प्रबोधन
- विशेषज्ञ सदस्यों को संसदीय कार्य प्रणाली से रूबरू कराएंगे
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 9 जनवरी को राजधानी भोपाल स्थित विधानसभा पहुंचेंगे
- विधायकों को संसदीय नियमों, परंपराओं, सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों के बारे में बताएंगे
-दो दिवसीय होगा प्रबोधन कार्यक्रम - कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विचार रखेंगे.