आज से पंजाबियों को मिलेगी राहत, खत्म हुआ Red और Orange Alert
जालंधर: हवाओं का रुख बदलने से शुष्क मौसम की शुरूआत हो चुकी है जोकि सर्दी से राहत दिलाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार शाम के बाद से मौसम में सुधार का क्रम शुरू होगा और अधिकतम तापमान में बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। वहीं, पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई। इसी बीच राहत की बड़ी खबर आई है कि पंजाब में रैड व ऑरेंज अलर्ट खत्म कर दिया गया है।
मंगलवार को जालंधर, कपूरथला जैसे जिले यैलो जोन में रहेंगे जबकि जालंधर का पड़ोसी जिला होशियारपुर ग्रीन जोन में आ जाएगा। इसी तरह सप्ताहभर सुबह व शाम को शीत लहर का सामना करना पड़ेगा। बुधवार को जालंधर सहित पंजाब का 70 प्रतिशत हिस्सा ग्रीन जोन में आ जाएगा और मौसम में लगातार सुधार की उम्मीद जागी है जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक नमी में कमी के साथ अब मौसम शुष्क रहेगा जिससे ओस पड़ने का सिलसिला खत्म होगा। महानगर में आजकल धुंध का असर लगभग खत्म हो चुका है जबकि बाहरी इलाकों में धुंध देखने को मिल रही है। वहीं अगले कुछ दिनों में धुंध से भी बड़ी राहत मिल जाएगी। मौसम विभाग द्वारा 9 जनवरी को पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के बीच मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई जबकि 10 जनवरी से मौसम में राहत होने का पूर्वानुमान जारी हुआ है। इस सप्ताह के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं जबकि अधिकतम तापमान में बढ़ौतरी होगी जोकि भीषण सर्दी से राहत दिलाएगी।
बदलते मौसम में शीत लहर से बचाव करना जरूरी
आज दिनभर चली बादलों की आंख मिचौली के चलते तिखी धूप के दर्शन नहीं हो पाए जबकि हलकी धूप ने सर्दी से राहत दिलाई। अगले कुछ दिनों में धूप निकलने की संभावना बनी हुई है जिससे दोपहर के समय राहत महसूस होगी। वहीं, सुबह व शाम को शीत लहर का सिलसिला जारी रहेगा। एडवाइजरी के मुताबिक शीत लहर से बचाव करना बेहद जरूरी है, अन्यथा स्वास्थ्य पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इस तरह के मौसम में बचाव न करने की सूरत में बुखार, ठंड लगने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
धूप निकलने से बाजारों में दिखी चहल-पहल
धूप निकलने के बाद सर्दी से मिली राहत के कारण शाम को मार्कीट में चल पहल देखने को मिली। ग्राहक संख्या अधिक होने के कारण आज कई दिनों बाद शाम 7-8 बजे के बाद भी बाजार गुलजार नजर आए। लोगों का रश बढ़ने से दुकानदारों ने राहत की सांस ली। पिछले 10-12 दिनों से ठंड बढ़ने के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए थे और बाजारों में रौनक कम हो गई थी। दुकानदारों का कहना है कि रूटीन के मुकाबले शाम को ग्राहक संख्या में 15-20 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी दर्ज की गई।