दिव्या पाहुजा मर्डर केस में दो भगोड़े अपराधी कोलकाता एयरपोर्ट से धरे गए
प्रयागराज (अजय प्रताप तिवारी): मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में गुणगांव पुलिस को सफलता मिली है जब दो भगोड़े आरोपियों ( absconding accuaed) को कोलकाता एयरपोर्ट पे पकड़ लिया गया। इसमें से एक की बलराज गिल और दूसरे की रवि बंगा के रूप में पहचान की गई है। ये आरोपी पटियाला बस स्टैंड के पास अपनी कार छोड़कर फरार हो गए थे।
गुरुग्राम के एसीपी क्राइम गौरव दहिया ( Gaurav Dahiya) ने दोनों आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि की है। इससे पूर्व पुलिस ने इन दोनों में से प्रत्येक पर 50 हजार की इनामी राशि रखी थी और साथ ही लुकआउट सर्कुलर ( lookout circular) भी जारी किया था।
क्या है दिव्या पाहुजा मर्डर केस:
तीन जनवरी 2024 को गुरुग्राम में थाना सेक्टर-14 में बस अड्डे के निकट सिटी प्वाइंट होटल में एक महिला की हत्या होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पता चला कि होटल में दिव्या निवासी बलदेव नगर गुरुग्राम (27) की हत्या कर बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए कहीं बाहर ले जाया गया है। मृतिका की बहन की शिकायत पर थाना सेक्टर-14 में केस दर्ज किया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस केस में हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अभिजीत सहित हेमराज, ओमप्रकाश व मेघा नामक युवती को गिरफ्तार किया जा चुका है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न टीमें लगाई गई हैं।
10 दिन पहले बीएमडब्ल्यू कार में दिव्या की लाश को लेकर भागने वाला बलराज गिल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बलराज गिल पर 50 हजार रुपए का ईनाम था, इसके अलावा विदेश भागने की संभावना के बीच एक दिन पहले ही गुरुग्राम पुलिस ने उसका लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। हालांकि 10 दिन बाद भी दिव्या पाहुजा की लाश गुरुग्राम पुलिस को नहीं मिल पाई है।