देहरादून (गौरव ममगाईं)। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में जीत के साथ आगाज किया। मगर, सबसे खास बात रही कि रोहित शर्मा दूसरी गेंद पर शून्य पर रन-आउट हो गये, मगर फिर भी विश्व रिकॉर्ड बना गये। जी हां, हमें पता है आपको जानकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है।
दरअसल, इस मैच से पहले रोहित शर्मा के रहते हुए 99 टी-ट्वेंटी मैचों भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। अब इस मैच में जीत के बाद रोहित शर्मा के नाम 100 मैचों का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले रोहित शर्मा पहले क्रिकेटर हैं। बता दें कि रोहित शर्मा दूसरी पारी में पहले ओवर की दूसरी गेंद पर रन-आउट हो गये थे। इस दौरान रोहित शर्मा दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पर चिल्लाते हुए भी नजर आये। जाहिर है कि रोहित शर्मा को मलाल तो जरूर हुआ कि इस ऐतिहासिक मैच में उन्हें शून्य पर पवेलियन लौटना पड़ा। वहीं, रोहित शर्मा 14 महीने बाद भी टी-ट्वेंटी मैच में वापसी कर रहे थे।