टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मौसम पूर्वानुमान से मिलेगी किसानों को बड़ी राहत

नई दिल्ली (अजय प्रताप तिवारी): मौसम विज्ञान विभाग ने किसानों को नए वर्ष में बड़ी खुशखबरी प्रदान की है। मौसम विभाग पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान जारी करने की तैयारी में है। मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख मृत्युजंय महापात्रा ने यह सूचना साझा किया है। मृत्युजंय महापात्रा ने भारत की विकसित उन्नत तकनीकी की सराहना करते हुए कहा है कि पंचायत (ब्लाग) स्तर पर मौसम पूर्वानुमान लगाना संभव है।

मौसम विज्ञान विभाग का लक्ष्य है की पंचायत मौसम पूर्वानुमान सेवा के जरिए देश में सभी गांवों में कम से कम पांच किसानों को खराब मौसम से जुड़ी चेतावनी को प्रदान करने का कार्य करे । मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख मृत्युजंय महापात्रा ने कहा यह सूचना हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध करायी जायेगी।

मौसम पूर्वानुमान की प्रमुख चुनौतियों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान, आर्द्रता और वायु गति जैसी जानकारियां अहम हैं। मौसम विज्ञान विभाग अपनी 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिए साल भर चलने वाले समारोहों की शुरुआत कर रहा है और इसके तहत हर हर मौसम, हर घर मौसम’ पहल और जलवायु सेवाओं के लिए राष्ट्रीय फ्रेमवर्क भी लॉन्च किया जा रहा है। देश में कहीं भी मौजूद कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल के जरिए मौसम संबंधी पूर्वानुमान प्राप्त कर सकता है।

मौसम पूर्वानुमान से 12,500 रूपये का है लाभ:

मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि वर्षा सिंचित क्षेत्रों में छोटे किसानों को लाभ होगा। इससे किसानों की फसलों का नुकसान कम होगा। एक स्वतंत्र अध्ययन का हवाला देते हुए महापात्रा ने बताया है कि पूर्वानुमानों का ख्याल रखने से छोटे किसानों को 12,500 रुपये का फैयदा होगा। भारत में किसानों का नुकसान मौसम पूर्वानुमान की जानकारी न होने से होता है।

Related Articles

Back to top button