![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/01/bjp1.jpg)
लखनऊ(दस्तक ब्यूरो)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उप्र इकाई ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं की बौखलाहट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा ने शनिवार को कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगो और सैफई के सच को उजागर करने वालों पर अखिलेश एवं मुलायम क्यों नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा मनोज मिश्र कहा है कि मुजफ्फरनगर के दंगों और सैफई के सच को जनता के सामने उजागर करने से मुख्यमंत्री और उनके पिता मुलायम सिंह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमलावर हो गए हैं। मिश्र ने कहा पहले मुख्यमंत्री ने मीडिया को भला-बुरा कहा फिर मुलायम सिंह ने झांसी की जनसभा में धमकाया और शिवपाल सिंह ने एक चैनल को प्रतिबंधित करने की बात स्वीकारी है। उन्होंने सपा के नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि वे मीडिया को धमकाने के बजाय अपने आचरण मे सुधार करें अन्यथा उनका प्रदेश की राजनीति में इतिहास बन जाना तय है। मिश्र ने कहा सपा सुप्रीमों की जनसभा में मोदी-मोदी कहना सिद्घ करता है कि नरेन्द्र मोदी का भूत उनके सिर चढ़कर बोल रहा है। पूरे प्रदेश में श्री नरेंद्र मोदी की सफलतम रैलियों से घबराकर सपा के मुखिया बेचैन हैं। मिश्र ने कहा कि जब प्रदेश अराजकता के चंगुल में है 1०० से अधिक दंगे हो चुके हैं टोल प्लाजा कर्मी सपा के लोगों द्वारा पीटे जा रहे हैं मुजफ्फरनगर में बच्चों की मौत के समय सरकारी खर्चे पर सैफई में नग्ननाच हो रहा है तब उन घटनाओं के बाद मीडिया प्रदेश की गुलाबी तस्वीर कैसे प्रस्तुत करे। मिश्र ने सपा पर आरोप लगाया कि वे अपना आचरण लोकतांत्रिक करे। मीडिया या अन्य लोगों को धमकाने के बजाय अपने गिरेबान में सपा झांकने की कोशिश करे।