मुनव्वर राना के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, कहा ‘उर्दू साहित्य और कविता में उनका रहा समृद्ध योगदान’
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने मुनव्वर राना (Munawwar Rana) के इंतकाल पर सोमवार को शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्होंने उर्दू साहित्य और कविता में समृद्ध योगदान दिया। प्रख्यात शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) का रविवार को लखनऊ (Lucknow) स्थित संजय गांधी पारसनातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजेपीजेआई) में निधन हो गया।
वह काफी समय से गले के कैंसर से पीड़ित थीं। उनका पिछला एक सप्ताह से एसजेपीजीआई में इलाज जारी था। वह 71 वर्ष के थे। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”मुनव्वर राना जी का निधन दुखद है। उन्होंने उर्दू साहित्य और कविता में समृद्ध योगदान दिया। उनके परिवार और प्रशंसक के प्रति संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिलती है।”
राणा को उनकी सैद्धांतिक सेवाओं के लिए वर्ष 2014 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी, पांच बेटियाँ और एक बेटा है।