उत्तराखंड

सीएम धामी को मिला साधु-संतों का आशीर्वाद, बोले- ‘सुरक्षित हाथों में है देवभूमि’

देहरादून (गौरव ममगाईं)। अयोध्या में श्रीराम लला के आगमन होना है, इसे लेकर आज उत्तराखंड में धर्मनगरी हरिद्वार केसरिया रंग से सराबौर रही। ‘जय श्रीराम..’, ‘जो राम को लाये हैं, हम उनको लायेंगे…’  जैसे नारे व उदघोष चारों तरफ गूंजते रहे।  मगर, इन सबके बीच आकर्षण का केंद्र रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

मौका था श्रीराम विग्रह प्राण-प्रतिष्ठा कलश यात्रा का,.. जहां हजारों की संख्या में साधु-संत जुटे थे। तब केसरिया को सिर व गले में लपेटे हुए सीएम धामी साधु-संतों के बीच में पहुंचे और सीएम ने क़ृतज्ञता के साथ साधु-संतों को सहर्ष सिर झुकाकर प्रणाम किया।  यह देख साधु-संत बेहद प्रसन्न हुए।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों के कारण आज श्रीराम लला अपने जन्मस्थान पर विराजमान हो सकेंगे। यह करोड़ों हिंदुओं के लिए सुखद पल होगा। सीएम धामी ने कहा कि हिंदु धर्म व संस्कृति हमारी पहचान है, हर हिंदू को इस पर गर्व है।

साधु-संतों ने सीएम धामी के सिर  पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। साधु-संतों ने सीएम धामी की कार्यशैली एवं निर्णय क्षमता की जमकर सराहना की। साथ ही उत्तराखंड में हिंदुत्व विचारधारा को प्रोत्साहन देने के लिए भी साधुवाद दिया।  उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड अब सुरक्षित हाथों में है।  यूं ही दृढ़ता के साथ आगे बढ़ते रहो, हमारा आशीर्वाद तुम पर हमेशा बना रहेगा।

 सीएम धामी ने गंगा मैया की पूजा की, कलश यात्रा का किया शुभारंभः

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गंगा तट पर विशेष पूजा की। मां गंगा का आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद उन्होंने श्रीराम विग्रह प्राण-प्रतिष्ठा कलश यात्रा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यात्रा में हजारों की संख्या में साधु-संतों व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। यात्रा को लेकर लोगों ने खासा उत्साह नजर आया।

Related Articles

Back to top button