वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने बर्लिन में गठित किया ग्लोबल गवर्नमेंट टेक्नोलॉजी सेंटर
नई दिल्ली, ( विवेक ओझा) : वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World economic forum) ने जर्मनी के बर्लिन में ग्लोबल गवर्नमेंट टेक्नोलॉजी सेंटर ( Global Technology Centre) का गठन किया है। इसकी स्थापना में जर्मन फेडरल गवर्मेंट और बर्लिन शहर ने योगदान किया है। राष्ट्रों की सरकारों द्वारा टेक्नोलॉजी के प्रयोग को बढ़ावा मिले और कई समस्याओं का समाधान टेक्नोलॉजी से हो , इसके लिए यह वैश्विक केंद्र काम करेगा। इसके द्वारा डिजिटल टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जायेगा।
विश्व आर्थिक मंच के बारे में: विश्व आर्थिक मंच एक स्विस गैर-लाभकारी एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन है। इसकी स्थापना 1971 में हुई थी। इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में है। यह फोरम फोरम वैश्विक, क्षेत्रीय और औद्योगिक एजेंडों को आकार देने के लिये राजनीतिक, व्यापारिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र के अग्रणी नेतृत्व को एक साझा मंच उपलब्ध कराता है। यह एक स्वतंत्र और निष्पक्ष संगठन है जिसका स्वयं का कोई हित नहीं है।यह फोरम स्विट्ज़रलैंड के पूर्वी आल्पस क्षेत्र में दावोस में जनवरी के अंत में वार्षिक बैठक के आयोजन के लिये प्रसिद्ध है।
विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी की जाने वाली अन्य रिपोर्ट्स :
ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट
ग्लोबल कॉम्पेटिटीवनेस रिपोर्ट
ग्लोबल ह्यूमन कैपिटल रिपोर्ट
ट्रैवल एंड टूरिज्म कम्पिटिटिवनेस रिपोर्ट
ग्लोबल रिस्क्स रिपोर्ट
इनक्लूसिव ग्रोथ एंड डेवलपमेंट रिपोर्ट