टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 3 अरब डॉलर का किया समझौता

दावोस: औद्योगिक और चिकित्सा क्षेत्र के लिए गैस बनाने वाली आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स (Inox Air Products) ने महाराष्ट्र में राज्य का पहला हरित अमोनिया संयंत्र लगाने के लिए प्रदेश सरकार (Maharashtra Government) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। इस संयंत्र में तीन अरब डॉलर का निवेश होगा और इसकी क्षमता पांच लाख एमटीपीए होगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि परियोजना तीन से पांच साल में चालू होगी। यहां महाराष्ट्र मंडप में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये। राज्य ने विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में निवेश गंतव्य के रूप में महाराष्ट्र को बढ़ावा देने के लिए मंडप स्थापित किया है। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उद्योग मंत्री उदय सामंत, प्रधान सचिव समेत अन्य अधिकारी और आईनॉक्स ग्रुप के प्रवर्तक और निदेशक सिद्धार्थ जैन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button