UN में रूस द्वारा सीरिया पर लाए गए प्रस्ताव को फ्रांस ने किया खारिज
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ संयुक्त राष्ट्र: सीरिया में तुर्की की सैन्य कार्रवाई को रोकने के उद्देश्य से रूस द्वारा लाए गए संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव को फ्रांस ने खारिज कर दिया और कहा है कि रूस की ओर से सीरियाई बलों को समर्थन दिए जाने से युद्ध में खतरनाक तेजी आई है।
तुर्की ने सीरिया में अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर संयुक्त अभियान चलाने का आह्वान किया है। उसने कहा है कि देश में लगभग पांच साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने का यही एक तरीका है।
जब डीलतारे से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि परिषद रूसी प्रस्ताव के मसविदे का समर्थन करेगी तो उन्होंने कहा, ‘संक्षिप्त में जवाब है- नहीं।’ सीरियाई नेता बशर अल-असद के बलों के समर्थन में वहां हवाई हमलों को अंजाम दे रहे रूस ने परिषद् से आह्वान किया है कि वह तुर्की पर उत्तरी सीरिया में कुर्द बलों पर गोलीबारी बंद करने के लिए दबाव बनाए।
लेकिन फ्रांसीसी राजदूत ने तर्क दिया कि यह कार्रवाई सीरियाई शासन और उसके सहयोगियों द्वारा उत्तरी सीरिया में क्रूर हमले का प्रत्यक्ष परिणाम है।’ डीलतारे ने कहा, ‘रूस को समझना चाहिए कि बशर अल-असद को बिना शर्त समर्थन एक अंधी गली की तरह है, जो कि बेहद खतरनाक हो सकता है।’