राजस्थानराज्य

राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए मेहंदीपुर बालाजी से लड्डू प्रसादी और रामनाम वाले कंबल रवाना

दौसा : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वितरण के लिए मेहंदीपुर बालाजी से आज लड्डू प्रसादी, राम नाम के दुपट्टे और कंबल रवाना किए गए। लड्डूओं से भरे वाहनों को महंत डा. नरेशपुरी महाराज की मौजूदगी में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भगवा ध्वज दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया।

इस अविस्मरणीय पल के साक्षी राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, करौली सांसद मनोज राजोरिया, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, टोडाभीम विधायक घनश्याम महर, दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार, गंगापुर कलेक्टर गौरव सैनी, गंगापुर एसपी राजेश यादव,दौसा एएसपी शंकर लाल मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे।

मेहंदीपुर बालाजी से अयोध्या के लिए 51 हजार किलो लड्डू, 2 हजार कंबल व एक लाख राम नाम अंकित दुपट्टे 15 वाहनों से रवाना किए गए। इससे पहले विधि विधान से पूजा अर्चना की फिर प्रसादी के ट्रक रवाना किए।

राज्यपाल ने बालाजी महाराज के दरबार में माथा टेका और प्रदेश में अमन चैन की कामना की। समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान बालाजी महाराज व जय श्रीराम के घोष से मेहंदीपुर नगरी गुंजायमान हो उठी।

Related Articles

Back to top button