राष्ट्रीय

पीएम मोदी सरकार के बजट से किसानों को ढेरों उम्मीदें, जानें क्या मिलेगा तोहफा

नई दिल्ली : पीएम मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट एक फरवरी 2024 को पेश किया जाने वाला है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार की माने तो किसानों के लिए इस बार का बजट योजनाओं के लाभ के लिहाज से काफी अच्छा होगा।

पीएम मोदी सरकार इस बार किसानों को योजनाओं के तहत आर्थिक लाभ पहुंचाने के प्रयास में है। काफी समय से किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली धनराशि को बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है। ऐसे में इस बार बजट 2024 में सरकार इसमें मिलने वाली राशि में इजाफा कर सकती है। इस स्कीम में लाभार्थी किसानों को साल में 6,000 रुपये मिलते हैं नए बजट के तहत 2000 की बढ़ोतरी की जा सकती है। ऐसे में किसानों को योजना के तहत 8,000 रुपये मिला करेंगे।

किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किश्तों में रुपये दिए जाते हैं। हर चार महीने पर किसानों के खातों में दो हजार रुपये डाले जाते हैं। समान किश्तों को सरकार के नियमों के तहत ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर किया जाता है। बजट में योजना के तहत 8000 रुपये देने की घोषणा हुई तो इसे भी तीन किश्तों में किसानों के खाते में डाला जाएगा। इससे किसानों को आर्थिक रूप से कुछ मदद मिल जाती है।

पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है और लोकसभा चुनाव भी इसी साल कुछ महीनों ने होने वाला है। ऐसे में किसानों का ध्यान रखते हुए पीएम मोदी सरकार उनके लिए बड़ी घोषणा कर सकती है। एक फरवरी 2024 को पेश होने वाले अंतरिम बजट किसानों को लाभ की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button