उत्तराखंडराजनीति

पीएम मोदी उत्तराखंड में डालेंगे डेरा, राहुल गांधी ने मुंह फेरा ?

दस्तक ब्यूरो, देहरादून। आगामी लोकसभा चुनाव को महज कुछ ही महीने शेष है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को महत्त्व देते हुए यहां ज्यादा से ज्यादा दौरे करना चाहते हैं। उत्तराखंड में पीएम मोदी के चुनावी अभियान की शुरुआत आगामी 25 जनवरी से ही हो जाएगी, जब पीएम भाजयुमो के 1 लाख से ज्यादा नये मतदाताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी के उत्तराखंड में कई दौरे भी शुरू हो जाएंगे।

 वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड में सक्रिय नहीं दिख रहे हैं। इन दिनों राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यस्त हैं। पिछले साल राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में हुई पत्रकार-वार्ता में घोषणा की थी कि उनकी अगली यात्रा उत्तराखंड में भी 4 से 5 दिन बिताएगी। राहुल के इस ऐलान से उत्तराखंड कांग्रेस में भी ऊर्जा का संचार हुआ था, राज्य इकाई ने इसके रूट पर भी विचार करना शुरू कर दिया था, मगर जब इस यात्रा के रूट को सार्वजनिक किया गया तो उत्तराखंड उसमें गायब रहा। इससे उत्तराखंड कांग्रेस को निराशा हाथ लगी।

2019 में देश की तरह ही उत्तराखंड में भी जबरदस्त मोदी लहर रही, तभी तो प्रदेश की 5 में से पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की। 2022 में विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निरंतर बढ़ती लोकप्रियता और पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव ने जनता के दिलों में खास छाप छोड़ी है। इसके उलट कांग्रेस ने भले ही राज्य में कुमारी शैलजा के रूप में नई प्रदेश प्रभारी नियुक्त कर दी हों और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बुलाने की योजना हो, मगर राहुल गांधी की उत्तराखंड से दूरी ना जनता को भा रही है और ना कांग्रेसियों को। ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि आगामी चुनावी समर में उत्तराखंड में कांग्रेस, पीएम मोदी का सामना कैसे करेगी  ?

Related Articles

Back to top button