राज्य

त्रिपुरा में सोपबॉक्स में हीरोइन की तस्करी कर रहे तीन लोग गिरफ्तार , इसी माह याबा टैबलेट्स भी हुआ जब्त

नई दिल्ली ( विवेक ओझा) : पूर्वोत्तर भारत ड्रग्स तस्करी का गंभीर रूप से शिकार रहा है। पूर्वोत्तर भारतीय राज्य त्रिपुरा भी इस गंभीर बीमारी से अछूता नहीं है। त्रिपुरा में तीन लोग कुछ ही समय पहले गिरफ्तार किए गए हैं जो सोपबॉक्स ( Soapbox) में हीरोइन की तस्करी कर रहे थे। त्रिपुरा पुलिस ने धर्मनगर में इन तीनों को गिरफ्तार किया है । इन तीनों की पहचान शिहाबऊदीन, सुमनउद्दीन और रियाजुलउदीन के रूप में की है। ये तीनों असम के पथरकंडी के निवासी हैं। इन तीनों की उम्र 19 से 25 वर्ष है। और इनसे 12 ग्राम हीरोइन पकड़ी गई है। इन तीनों को एनडीपीएस एक्ट, 1985 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

जनवरी माह में ही त्रिपुरा पुलिस ने दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और 33 लाख रुपए मूल्य की याबा टैबलेट जब्त की। असम के बहार उद्दीन और सुल्तान अहमद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7000 याबा टैबलेट बरामद की गईं, जिनकी कीमत 35 लाख से अधिक बताई गई है।

एक महत्वपूर्ण मादक द्रव्य विरोधी अभियान में, त्रिपुरा पुलिस, बीएसएफ, असम राइफल्स और सीआरपीएफ सहित त्रिपुरा में अधिकारियों ने तीन अलग-अलग कार्रवाई की थीं। इन कार्रवाइयों में 1.90 करोड़ के मादक पदार्थों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

Related Articles

Back to top button