इटली के फुटबाल लीजेंड लुइगी गीगी रीवा का 79 वर्ष की आयु में निधन
नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : इटली के सबसे बेहतरीन फुटबाल खिलाड़ियों में से एक शानदार स्ट्राइकर लुइगी गीगी रीवा ( luigi gigi riva) का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इन्हें रोर ऑफ थंडर ( Roar of thunder) निकनेम से जाना जाता था। ये इटली के ऑल टाइम टॉप गोल स्कोरर रहे। इटालियन फुटबॉल फेडरेशन ने अपने बयान में कहा है कि रीवा सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक थे।
उन्होंने अपने राष्ट्रीय टीम के लिए 42 मैचों में 35 गोल किए। रीवा को अपनी शारीरिक संरचना और शक्तिशाली शूटिंग के कारण रोम्बो डि तुओनो (थंडर-क्लैप) उपनाम मिला था।
आपको बता दें कि इतालवी राष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टीम आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में इटली का प्रतिनिधित्व करती है। दुनिया की सबसे सफल फुटबॉल टीमों में से एक, इटालियंस ने चार विश्व कप और एक यूईएफए यूरोपीय चैम्पियनशिप जीती है। टीम ने 1936 में ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट भी जीता है। वर्तमान में विश्व फीफा रैंकिंग में 7वें स्थान पर है, टीम का प्रबंधन रॉबर्टो मैनसिनी द्वारा किया जाता है और जुवेंटस के डिफेंडर जियोर्जियो चिएलिनी द्वारा कप्तानी की जाती है। टीम यूरोप में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) और यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूईएफए) के वैश्विक अधिकार क्षेत्र में आती है। इटालियन फुटबॉल फेडरेशन (एफआईजीसी), जिसे फेडरकैल्सियो के नाम से भी जाना जाता है, इटली में शासी फुटबॉल निकाय है। टीम जिसे अज़ुर्री के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ नीला होता है।