आजाद सिंह यादव एवं अवनीस शर्मा की जोड़ी सेमीफाइनल में
स्वर्गीय ठाकुर धर्मराज सिंह 19 वर्षीय डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता
वाराणसी : उमा पब्लिक स्कूल बडालालपुर के बैडमिंटन कोर्ट पर आप्स क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय ठाकुर धर्मराज सिंह 19 वर्षीय डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता से पूर्व उमा पब्लिक स्कूल की अध्यक्षा प्रतिमा सिंह, शरद सिंह, निलेश सिंह एवं समस्त खिलाड़ियों ने स्वर्गीय ठाकुर धर्मराज सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के पहले मैच में अवनीस शर्मा एवं आजाद सिंह यादव की जोड़ी ने अरमान श्रीवास्तव एवं वर्धन सिंह की जोड़ी को 21-03 एवं 21- 5 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में अक्षय सहरावत एवं अमित यादव की जोड़ी ने रितेश कुमार वर्मा एवं शौर्य मौर्य की जोड़ी को 21- 04 एवं 21- 21 – 05 से पराजित कर सेमीफाइनल में खेलने का अधिकार प्राप्त कर लिया। तीसरा मैच काफी संघर्ष पूर्ण रहा। जहां पहला सेट विजय और विकास की जोड़ी ने 21- 19 से जीता। वही दूसरा और तीसरा सेट देवानंद यादव एवं निशांत सिंह की जोड़ी ने 21- 10 तथा 21- 17 से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
वहीं चौथे मैच में जतिन सहरावत एवं विक्रम सिंह की जोड़ी को प्रतिद्वंदियों के ना आने के कारण वाक ओवर मिला। मैच के निर्णायक साकेत सिंह रहे। अरुण कुमार सिंह,सचिव, आप्स क्लब एवं टेक्निकल डायरेक्टर संदीप सहरावत ने प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित स्वरूप दिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ मेजर अरविंद कुमार सिंह की सूचना अनुसार प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच सायंकाल 6:30 पर खेले जाएंगे। इस अवसर पर सत्येंद्र बहादुर सिंह (पूर्व संतोष ट्रॉफी टीम मैनेजर), राजेश कुमार राय(आप्स क्लब कोच),प्रदीप कुमार वर्मा, एवं भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।