देशद्रोह के सबसे ज्यादा मुकदमे गैर-बीजेपी शासित राज्यों मे दर्ज हुए
जेएनयू कांड के बाद देशद्रोह के कानून और इसको दर्ज करने के तरीकों पर नई बहस छिड़ी हुई है. लेकिन आंकड़ों के सामने आने के बाद फिर से नई चर्चा शुरू हो सकती है. गौरतलब है कि जेएनयू में छात्र नेता कन्हैया कुमार की देश के खिलाफ कथित नारेबाजी के बाद हुई गिरफ्तारी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र से पूछा था कि आखिर देशद्रोह का पैमाना क्या है? इतना ही नहीं कांग्रेस और वामदलों के साथ पूरे विपक्ष ने इस मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया.
झारखंड-18
बिहार-16
केरल-5
ओडिशा-2
पश्चिम बंगाल-2
आंध्र प्रदेश-1
असम-1
छत्तीसगढ़-1
हिमाचल प्रदेश-1
क्या कहेगा विपक्ष?
बिहार और झारखंड में दर्ज मुकदमों की बात करें तो देशद्रोह के मामले में 28 बिहार और 18 झारखंड में गिरफ्तारियां हुईं. ये आंकड़े 2014 के हैं. जब बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे और झारखंड में कांग्रेस के समर्थन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री थे.