उत्तराखंड

सीएम धामी के इस मिशन को पूरा करेंगी राधा रतूड़ी, यह जानकर खुश होगा हर ‘उत्तराखंडी’

देहरादून (गौरव ममगाईं)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठतम आईएएस राधा रतूड़ी को उत्तराखंड शासन की कमान सौंप दी है। यह पहला मौका है जब महिला अधिकारी शासन को चलाएंगी। इसी के साथ सीएम धामी के नाम महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। मगर, एक ऐसी भी बड़ी उपलब्धि है जो अभी दर्ज होना बाकी है। इसी उपलब्धि के लिए ही तो सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राधा रतूड़ी को शासन के बॉस का बड़ा जिम्मा सौंपा है। यह मिशन है- भू-कानून। तभी तो राधा रतूड़ी को शासन की कमान मिलने पर उत्तराखंड के मूल निवासी सुकून लेते नजर आ रहे हैं।

सीएम धामी ने राधा रतूड़ी को सौंपा था भू-कानून का अंंतिम ड्राफ्ट बनाने का जिम्मा

 दरअसल, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में देहरादून में भू-कानून व मूल-निवास की मांग को लेकर हुए बड़े प्रदर्शन के बाद भू-कानून का फाइनल ड्राफ्ट बनाने के लिए एक विशेष समिति गठित की थी, जिसकी अध्यक्ष राधा रतूड़ी को ही बनाया गया था। राधा रतूड़ी ने सख्त भू-कानून बनाने की दिशा में प्रयास भी शुरू कर दिए थे। वह कानून के संबंध में सुझाव लेने के लिए जिला स्तर पर हर पक्ष से संपर्क भी कर रही थीं। राधा रतूड़ी कह भी चुकी हैं कि उनका प्रयास है कि ऐसा भू-कानून आए, जो हर मूल निवासी को स्वीकार्य हो। कानून के जरिए उत्तराखंडियत को भी सहेजकर रखा जा सके। माना जा रहा है कि सीएम धामी चाहते हैं कि जिस भू-कानून का उद्देश्य ही यहां के मूल निवासियों की संपत्ति व अधिकार सुरक्षित करना है, उस कानून के ड्राफ्ट का जिम्मा उसी अधिकारी को सौंपा जाए, जो उत्तराखंड का मूल निवासी हो। ताकि वो यहां के मूल निवासियों की समस्याओं से भली-भांति परिचित हो और उनका वास्तविक समाधान भी दे सके। इसी के तहत सीएम धामी ने राधा रतूड़ी को भू-कानून के ड्राफ्ट बनाने वाली समिति का अध्यक्ष बनाया था। बता दें कि सीएम धामी ने पूर्व में पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति का गठन किया था, जिसे भू-कानून का प्रारूप बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस समिति ने हर जिले में भूमि एवं राजस्व व्यवस्था की जांच की और कानून ड्राफ्ट के रूप में विस्तृत रिपोर्ट सौंपी थी। राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में गठित समिति इसी ड्राफ्ट का अध्ययन करने व अंतिम ड्राफ्ट तैयार कर रही है।

सीएम धामी ने लिया था सख्त ‘भू-कानून’ लागू करने का संकल्प

 वहीं, सीएम धामी भी कई मौकों पर खुलकर कह चुके हैं कि सख्त भू-कानून के लिए उन्हें जो भी कड़ा कदम उठाना होगा, वह पीछे नहीं हटेंगे। सीएम धामी ने उत्तराखंड में सख्त भू-कानून लागू करने का संकल्प भी लिया है। इस दिशा में सीएम धामी ने अब राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव का जिम्मा सौंपकर यह साबित भी कर दिया है। अब उम्मीद जगी है कि राधा रतूड़ी भू-कानून के ड्राफ्ट निर्माण की दिशा में तेजी से कार्य करेंगी। यह उनकी प्राथमिकता में भी होगा। राधा रतूड़ी भी चाहेंगी कि वह अपने कार्यकाल में उत्तराखंड को सख्त भू-कानून सौंप सके और सीएम धामी के मिशन को भी पूरा करने में सफल रहें। हालांकि, इस मिशन में राधा रतूड़ी के लिए अच्छी बात ये है कि सीएम धामी का उन्हें पूरा सहयोग मिलता रहेगा। उम्मीद है फरवरी में उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बाद अगला बड़ा कदम भू-कानून के रूप में देखने को मिलेगा।

राधा रतूड़ी को उत्तराखंडियत से है खास लगाव

बता दें कि राधा रतूड़ी का उत्तराखंड की संस्कृति से खास लगाव देखने को मिलता रहता है। वह अपने पति अनिल प्रकाश रतूड़ी के साथ पारंपरिक वेशभूषा के साथ सांस्कृतिक पर्व मनाती हैं। इसके जरिए वे युवाओं को संस्कृति के प्रति प्रेरित भी करती रहती हैं। राधा रतूड़ी को उत्तराखंड शासन के सबसे ईमानदार एवं कर्मठ अधिकारी के साथ ही सादगीपूर्ण जीवन के लिए जाना जाता है। राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस हैं। बता दें कि राधा रतूड़ी के पति अनिल प्रकाश रतूड़ी वर्ष 2021 में उत्तराखंड पुलिस में महानिदेशक पद से रिटायर्ड हुए हैं।

Related Articles

Back to top button