राष्ट्रीय

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर कल दोनों सदनों में चर्चा, सोमवार को PM मोदी लोकसभा में देंगे जवाब

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर कल दोनों सदनों में चर्चा शुरू होगी. सरकार चर्चा के जरिए महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी. दोनों सदनों में चर्चा की शुरूआत महिला सांसद करेंगी. लोकसभा में चर्चा के लिए 12 घंटे का समय रखा गया है, लंच ब्रेक नहीं होगा. लोकसभा में चर्चा की शुरूआत हिना गावित करेंगी. एसपी सिंह बघेल दूसरे वक्ता होंगे. लोकसभा में चर्चा का जवाब पीएम मोदी सोमवार ( 5 फरवरी) को शाम करीब 5 बजे देंगे.

राज्यसभा में चर्चा की शुरूआत कविता पाटीदार करेंगी. विवेक ठाकुर दूसरे वक्ता होंगे. राज्यसभा में चर्चा के लिए 14 घंटे का समय तय किया गया हैं. पीएम मोदी राज्यसभा में चर्चा का जवाब 7 फरवरी (बुधवार) को 2 बजें देंगे. इसके अलावा भी बीजेपी की तरफ से दोनों सदनों में कई वक्ता होंगे, जिनके चयन के जरिए वोटरों को संदेश देने की कोशिश होगी. कुछ मंत्री भी चर्चा में हिस्सा लेंगे.

बता दें कि भारत की राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए देश भर में पर्यटन क्षेत्र, तीर्थ स्थलों और ऐतिहासिक स्थलों के विकास के लिए पिछले 10 वर्षों के दौरान भारत सरकार द्वारा की गई उपलब्धियों और विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला.

मुर्मू ने कहा था, ”पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि का कारण भारत का बढ़ता कद है.आज दुनिया भारत को जानना और जानना चाहती है. इसके अलावा बेहतरीन कनेक्टिविटी से पर्यटन का दायरा भी बढ़ा है. विभिन्न स्थानों पर हवाई अड्डे बनाना भी लाभप्रद है. अब, पूर्वोत्तर में रिकॉर्ड पर्यटक आगमन हो रहा है. अब अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप द्वीपों को लेकर उत्साह बढ़ गया है.

राष्ट्रपति ने कहा, सरकार भारत को बैठकों और प्रदर्शनियों से संबंधित क्षेत्रों के लिए एक अग्रणी गंतव्य भी बनाना चाहती है. इसके लिए भारत मंडपम, यशोभूमि जैसी सुविधाएं बनाई गई हैं. निकट भविष्य में पर्यटन रोजगार का बड़ा जरिया बनेगा. इस साल लोकसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. पीएम मोदी सोमवार को लोकसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देंगे, पीएम मोदी का जवाब राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button